Saturday, October 5, 2024

भ्रामक है गोवा में नाव पलटने की खबर

 "गोवा नाव हादसे का दावा: एक विस्तृत तथ्य जांच"


सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने दावा किया था कि गोवा में एक नाव हादसा हुआ है, जिसमें कई लोग मारे गए हैं। हमने इस दावे की सच्चाई जानने के लिए एक जांच की।


गूगल सर्च: हमने गोवा नाव हादसे से जुड़े कीवर्ड्स का उपयोग करके गूगल पर खोज की, लेकिन हमें कोई ताज़ा खबर नहीं मिली।

रिवर्स इमेज सर्च: वीडियो के कुछ हिस्सों को गूगल रिवर्स इमेज सर्च पर डालने पर हमें एक ट्वीट मिला, जिसमें दावा किया गया था कि यह हादसा कांगो में हुआ था। हमने अपनी खोज को कांगो पर केंद्रित किया इन खबरों में पुष्टि हुई कि किवु झील में एक नाव हादसा हुआ था, जिसमें 78 से अधिक लोगों की जान गई थी। हमें वायरल वीडियो का एक संस्करण मिला, जिसमें हादसे का एक प्रत्यक्षदर्शी वीडियो दिखाया गया था। अतः दिखाया गया हादसा गोवा में नहीं, बल्कि कांगो की किवु झील में हुआ था। सोशल मीडिया पर ऐसी भ्रामक खबरें तेजी से फैलती हैं, इसलिए किसी भी खबर पर विश्वास करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करना बहुत जरूरी है।


No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...